एसआईआर को लेकर भाजपा गंभीर
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतना है तो प्रदेश में हो रहे एसआईआर में जुटना जरूरी है। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई विशेष बैठक के दौरान कही। बैठक में एसआईआर को लेकर गहन मंथन हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षा पंकज चौधरी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष की तुलना में भाजपा कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रियता से एसआईआर में जुटना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सुस्त हैं, उन्हें सारा काम छोड़कर मतदाता सूची में गलत नाम को कटवाना और पात्र लोगों के नाम जुड़वाने में जुटना होगा।
सीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि विपक्ष के लोग एक-एक घर में 20-20 वोटर बनवा रहे हैं, फर्जी वोटर्स को भी किसी का बेटा, बेटी, भाई बताकर नाम जुड़वा रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि भाजपा कार्यकर्ता ऐसे लोगों की पहचान करके उनका नाम कटवाएं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कायर्यकर्ता पूरी सक्रियता से एसआईआर कराने और पात्र लोगों का नाम जुड़वाने में जुटेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर न तो सुस्ती बरती जाएगी और न ही लापरवाही होगी।








