तेल टैंकर से बस के टकराने से 42 लोगों की दर्दनाक मौत
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सऊदी अरब के मदीना में एक बस के तेल टैंकर से टकरा जाने की वजह से हुए हादसा में 42 भारतीय उमरा जायरीन की मौत हो गई। इस हादसा में एक ऐसा भी परिवार है, जिसकी तीन पीढ़ियों के 18 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के जेद्दा से लौट रही बस में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 18 लोग सवार थे। इनमें नौ बड़े और नौ बच्चे थे। हादसे में सबकी मौत हो गई। सेवानिवृतत रेलवे कर्मचारी शेख नसीरुद्दीन (70), उनकी पत्नी अख्तर बेगम (62), बेट सलाउद्दीन (42), बेटियां अमीना (44), रिजवाना (38) और शबाना (40) और उनके बच्चे शामिल हैं। नजीरुद्दीन का एक और बेटा फिलहाल अमेरिका में है।
ऐसे हुआ हादसा:
भारत से 54 लोग उमराह के लिए जेद्दा गए थे। इन्हें 23 नवंबर को लौटना था। इनमें से चार लोग रविवार को अलग-अलग कार से मदीना गए और चार लोग मक्का में ही रुक गए। बाकी 46 लोग बस मदीना जा रहे थे, लेकिन मदीना से लगभग 25 किमी दूर एक तेल टैंकर से टकरा गई। जिसमें अधिकांश लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरायी, चार परिवारों में मातम









