केके वर्मा, लखनऊ
मुख्यमंत्री ने बताया कि बाराबंकी को राज्य राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित कर लिया गया है, अब विकास होगा। हकीकत तो कुछ और ही है। यह उदगार व्यक्त करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने बाराबंकी में बताया कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बाराबंकी में 1100 संविदा कर्मियों का वेतन दो- दो माह तक नहीं दिया गया है।
श्री सुमन ने कहा कि उन्होंने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि संविदाकर्मियों से 24 घण्टे कार्य तो लिया जा रहा है, लेकिन वेतन भुगतान लगभग 10 से 11 हजार रुपये दिया जा रहा है। जिससे इनका परिवार भुखमरी के कगार पर है। विद्युत विभाग अपने कर्मचारियों को वेतन भुगतान न करके मुख्यमंत्री के सपनों को चकनाचूर कर रहा है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मांग की है कि अविलम्ब बिजली विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें।