यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
परशुराम जानकी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बेल्थरा रोड, बलिया में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माया सिंह, विशिष्ट अतिथि रीता अग्रवाल , मुख्य अतिथि स्नेहलता तथा अन्य अतिथि अमृता तिवारी, मंजू शर्मा एवम् आशा मौर्या के द्वारा किया गया।
साथ ही, विद्यालय के संगीताचार्या स्वाती एवं उनके संगीत टीम के भैयाओं एवम् बहनों द्वारा भजन गीत तथा सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य सतीश जी ने वंदना सभा में जन्माष्टमी पर्व पर सभी को बधाई देते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर पूरा देश आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण युगों- युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं, तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा इस अवसर पर विद्यालय में रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें स्थान पाने वाले भैया- बहनों को पुरस्कृत भी किया गया।
उन्होंने आगे कहा कि इस विद्यालय में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश नारायण गिरि ने भी सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार गुप्त, समस्त आचार्य, आचार्या, एवम् कर्मचारी गण के साथ सभी भैया- बहिन उपस्थित रहे।