यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“तीन साल से अधिक एक ही तहसील में जमे लेखपाल का स्थानांतरण किया जाएगा एवं तीन साल से अधिक एक विकास खंड में कार्यरत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी को दूसरे ब्लॉक में एवं थाने में कार्यरत सिपाही व दरोगो को दूसरे थानों में स्थानांतरण कर दिया जाए।” उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya ने राज्यमंत्री कारागार व प्रभारी मंत्री सुरेश राही Suresh Rahi के साथ मॉ शीतला देवी अतिथिगृह, सयारा, कौशांबी में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह आदेश दिया।
केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों से कहा कि आमजन, फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं थाना स्तर पर किया जाय, जिससे आमजन, फरियादी को जिला स्तर या शासन स्तर तक न जाना पड़ें। उन्होने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को न्याय हर हाल में मिलें व अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि 03 वर्ष से अधिक एक तहसील में कार्य कर रहें लेखपाल का दूसरे तहसील में स्थानान्तरण कर दिया जाय। 03 वर्ष से अधिक एक विकास खण्ड में कार्यरत सचिव, ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी को दूसरे ब्लॉक में एवं थाने में कार्यरत सिपाही दरोगा को दूसरे थानों में स्थानान्तरण कर दिया जाय। स्थानान्तरण नियमानुसार निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार ही किये जांय।
राजस्व मामलों के निपटारे के लिए गठित होगी समिति:
डिप्टी सीएम ने कहा कि राजस्व के मामलों में राजस्व अधिकारियों की समिति गठित कर ग्रामवासियों के साथ बैठक कर मामलों का निस्तारण कराया जाय। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में भी प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं रामवन गमन मार्ग एवं प्रयागराज एयरपोर्ट से उत्खनन स्थल कौशाम्बी तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य आदि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराया जाय। निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाय, गुणवत्ता न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य तथा जिलाधिकारी राजेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।