यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
“2014 और 2019 में मिर्जापुर की जनता ने अच्छे जगह वोट दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मिर्जापुर से एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल जी को अपना जनप्रतिनिधि चुना। जिसका परिणाम यह हुआ कि आज मिर्जापुर विकास के पथ पर बुलेट ट्रेन की स्पीड से सरपट दौड़ रहा है।” उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मिर्जापुर जनपद के छानबे क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
योगी आदित्यनाथ ने अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिर्जापुर से एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल की तारीफ की पुल बांधते हुए कहा कि आज अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर की पहचान कही जाने वाली मां विंध्यवासिनी और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट (ओडीओपी) के तौर पर पीतल से निर्मित वस्तुओं का पूरे देश में ब्रांडिंग कर रही हैं। आज 48 डिग्री तापमान में कड़ी धूप में भारी भीड़ को देखकर सीएम योगी ने आभार जताते हुए कहा कि आपके द्वारा जो पसीना बहाया जा रहा है, उसे विकास के रूप में एनडीए सरकार आपको रिर्टन करेगी।
सीएम योगी ने कहा कि आज मिर्जापुर में क्या नहीं है। इस भीषण गरमी में कभी लोग एक-एक बूंद के लिए तरसते थे, लेकिन आज हर घर नल योजना शुरू हो गई है। शीघ्र ही इस पूरे क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि 2014 में आप सभी जनपदवासियों के सही फैसले से आज मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज खुल चुका है। इंजीनियरिंग कॉलेज, आयुष अस्पताल का निर्माण हो रहा है। गंगा नदी पर पुल बन गए हैं। विंध्याचल के पास पुल का निर्माण हो रहा है।
पहले जनपद के नौजवानों को शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब तो यहां के नौजवानों को जनपद में ही शिक्षा मिलेगी। आज हमारा मिर्जापुर भी लखनऊ, वाराणसी की तरह विकास की मुख्य धारा से जुड़कर पूरे देश में जगमगाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि आज बेहतर कनेक्टिविटी की बात करें तो चाहे रेल हो अथवा रोड। या मां विंध्यवासिनी के त्रिकोण में रोपवे हो या वाटर कनेक्टिविटी। हर क्षेत्र में मिर्जापुर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जाता है तो परिणाम भी अच्छा ही रहता है। आपका एक वोट अनुप्रिया पटेल जी के साथ-साथ मोदी जी के पास भी जाता है और मोदी जी प्रधानमंत्री बनते हैं तो दुनिया में देश का सम्मान बढ़ता है। देश की सीमा सुरक्षित होती है। आतंकवाद और नक्सलवाद पर लगाम लगता है।
तालिबानी शासन लाना चाहती हैं सपा-कांग्रेस:
सीएम योगी ने कहा कि सपा-कांग्रेस समाज में झूठ फैला रही हैं। ये सत्ता में आने पर एससी, एसटी और पिछड़ों का हक मुसलमानों को देना चाहते हैं। हम वंचितों का बंदरबांट नहीं होने देंगे। ये सत्ता में आएंगे तो शरिया कानून लाएंगे। तालिबानी शासन लाएंगे। ये बेटियों को स्कूल नहीं जाने देंगे। ये बाबा साहब के विरोधी हैं। इन्होंने सबसे ज्यादा बाबा साहब का अपमान किया है।
सपा ने दंगाइयों की रीढ़ तोड़ने वाली पीएसी की 54 कंपनियां समाप्त कर दी:
सीएम योगी ने कहा कि सपा ने दंगाइयों की रीढ़ तोड़ने वाली पीएसी की 54 कंपनियों को समाप्त कर दी थी। जब हम सत्ता में आए उन्हें बहाल किया। अब तो देश में कहीं भी दंगा होता है तो दंगाइयों की कायदे से ठुकाई करने के लिए उत्तर प्रदेश की पीएसी को बुलाया जाता है।
कप-प्लेट में चाय पीते हैं मोदी जी:
सीएम योगी ने कहा कि अपना दल एस का चुनाव निशान कप प्लेट है और मोदी जी कप प्लेट में चाय पीते हैं। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर से एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल जी एवं रॉबर्टसगंज से एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल जी का चुनाव निशान कप प्लेट है। मोदी जी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दोनों प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं।