मिर्जापुर रेलवे स्टेशन व विंध्याचल रेलवे स्टेशन का तेजी से हो रहा है सौंदर्यीकरण
मिर्जापुर, 2 मई
भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि चुनाव जीतते ही जनपद के अन्य रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाएगा। भाजपा, अपना दल (एस) एवं निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन और विंध्याचल रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लगभग 22 करोड़ रुपए की धनराशि से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिण द्वार का निर्माण, टिकट बुकिंग, काउंटर, स्वचालित सीढ़ियां, सोलर पैनल इत्यादि स्थापित किए गए। इसके अलावा विंध्याचल स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए: जीतने पर पर सबसे पहले सिंचाई और फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित कराऊंगी: अनुप्रिया पटेल
यहां चल रहा है कार्य:
मिर्जापुर में जिगना स्टेशन से जिवनाथपुर स्टेशन व चुनार जंक्शन से लूसा स्टेशनों के बीच सभी रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज एवं ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है। चुनार से चोपन रेलवे लाईन का विद्युतीकरण हो रहा है। प्रयागराज से पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर तीसरी रेलवे लाईन का कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़िए: गरीबों, मजलूमों के लिए संत थे ददुआ: हार्दिक पटेल