यूपी 80 न्यूज़, प्रयागराज
प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन प्रकाश ने निर्देश दिया है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को पानी की दिक्कत न हो। बुधवार को उनकी अध्यक्षता में प्रयागराज मंडल कार्यालय के “संकल्प” सभागार में प्रयागराज मंडल में रेलवे स्टेशनों और रेलवे कालोनियों में पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिए समन्वय बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक में प्रयागराज मंडल में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए खराब हंडपंप, नल की टोंटी और संबन्धित सयंत्रों की रिपेयरिंग की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी और आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए। अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा नवीन प्रकाश ने समन्वय बैठक में कहा की गर्मियों की शुरुआत होने वाली है और पानी की आपूर्ति किसी भी स्टेशन और कालोनी में प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इस बैठक में वाटर प्रेशर इनलेट और टोंटी की स्थिति उपयोग के अनुकूल हो इसके लिए विशेषरूप से निर्देश दिये गए।