यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा के नेतृत्व में एक दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रौनापार थाना क्षेत्र के पांडेय के पूरा गांव पहुंचा। जहां उन्होंने भूमि विवाद में मृत शीला मौर्या के परिजनों से मिलकर उन्हें 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी तथा न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि भूमि विवाद को लेकर पिछले दिनों शीला मौर्या नामक महिला की धारदार हथियार से हत्या गांव के ही मनबढ़ों द्वारा कर दी गई थी। इस घटना में उसके पति अभिमन्यु भी मामूली रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया था तथा अन्य नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया था। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मुलाकात किया। क्षेत्रीय विधायक डॉ. एचएन पटेल ने पीड़ित परिवार को 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।
प्रतिनिधिमंडल ने घटनाक्रम की जानकारी लिया। टीम पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी। नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, बेचई सरोज, अखिलेश यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, करूणाकांत मौर्या, शिव सागर यादव आदि शामिल रहे।