यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
भार नहीं हैं बेटी “सुनीति”,
अब़ दुनियां क़ो ब़तलाना है।
शिक्षित क़रो,काबिल ब़नाओ,
ज़ीने की राह दिख़ाना है।
ये पंक्तियां बलिया जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र की पांच बेटियों की सफलता पर पूर्णत: लागू होती हैं। बलिया जनपद के बेल्थरारोड की पांच बेटियां अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम में शामिल हुई हैं। इन बेटियों के चयन से जनपदवासियों में खुशी का माहौल है। ये बेटियां कर्नाटक के बेलगांव में 14 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
बता दें कि पिछले महीने उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के समन्वय से बरेली में आयोजित सब जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 में सोनाडीह बलिया की टीम ने आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया था। तत्पश्चात सब जूनियर बालिका उत्तर प्रदेश टीम का कैंप दिनांक 28 अगस्त से 11 सितम्बर तक बाराबंकी में केडी बाबू स्टेडियम में लगा था, जो 15 दिन तक चला। कैम्प में कठिन परिश्रम के उपरांत बेल्थरारोड के सोनाडीह की पांच खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश सब जूनियर बालिका फुटबॉल टीम में जगह बनाने में सफल रहीं।
फुटबॉल टीम में सोनम पुत्री प्रेमचंद यादव, सलोनी शर्मा पुत्री चंद्रशेखर शर्मा, सलोनी पुत्री राजन राजभर, सुधा यादव पुत्री राम प्रभाव यादव, नेहा पुत्री रामबली शामिल हैं। ये सभी बालिकाएं कंपोजिट विद्यालय सोनाडीह की छात्रा हैं। विद्यालय के अनुदेशक शारीरिक शिक्षा रामप्रकाश यादव ने बताया कि नेशनल गेम कर्नाटक के बेलग्राम में दिनांक 14 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होगी। जिसमें ये बालिकाएं उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा होंगी। खेल प्रशिक्षक राम प्रकाश, अरुण कुमार, प्रेमचंद यादव ने उप्र टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों व उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी हैं।