यूपी80 न्यूज, लखनऊ
मरीजों के इलाज, बेहतरीन मेडिकल शिक्षा व अनुसंधान के मामले में देश में अभी भी पहले पायदान पर दिल्ली Delhi स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स AIIMS) है। देश के टॉप टेन मेडिकल यूनिवर्सिटीज में एम्स दिल्ली पहले पायदान पर है। देश के टॉप टेन मेडिकल यूनिवर्सिटीज में उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी KGMU को भी शामिल किया गया है। केजीएमयू पिछले चार सालों से लगातार टॉप टेन में तीसरे स्थान पर है। इंडिया टुडे ग्रुप ने देश के मेडिकल यूनिवर्सिटीज का सर्वे करने के बाद यह लिस्ट जारी किया है।
देश की टॉप टेन यूनिवर्सिटीज:
रैंक – यूनिवर्सिटी
1- एम्स, दिल्ली
2-जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुच्चेरी
3-किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
4-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज, बेंगलूरु
5-एम्स, जोधपुर
6-पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक
7-एम्स, भुवनेश्वर
8-एम्स, ऋषिकेश
9-इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ऐंड बिलियरी साइंसेज, नई दिल्ली
10-एम्स, पटना
केजीएमयू के थोरेसिक डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ.शैलेंद्र यादव Dr.Shailendra Yadav कहते हैं,
“केजीएमयू में अध्यापन कार्य बेहतरीन है। यहां से निकले डॉक्टर देश-विदेश में संस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं।”
आजमगढ़ के सगड़ी से सपा विधायक एवं प्रसिद्ध सर्जन डॉ.एचएन सिंह पटेल Dr HN Patel कहते हैं,
“केजीएमयू में बेहतरीन फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर है। यहां मल्टी स्पेशियलिटी सुविधा है।”
पढ़ते रहिए www.up80.online केजीएमयू के डॉक्टर ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई महिला मरीज की जान