यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजनीति तेजी से करवट ले रही है। शनिवार को सपा के विधायक दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया तो वहीं सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah से नई दिल्ली में मुलाकात की। माना जा रहा है कि भाजपा BJP और सुभासपा SBSP गठबंधन की औपचारिक घोषणा अगले एक-दो दिन में की जा सकती है। मुलाकात के दौरान ओमप्रकाश राजभर के पुत्र डॉ.अरविंद राजभर भी मौजूद थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह से मुलाकात के दौरान सुभासपा प्रमुख ने लोकसभा चुनाव में तीन सीटों की मांग की है। इनमें गाजीपुर और घोसी के अलावा बिहार की एक सीट शामिल है। यूपी की दोनों सीटों पर राजभर ने अपनी पार्टी के सिंबल पर ही चुनाव लड़ने की शर्त रखी है। इसके अलावा यदि बिहार की सीट नहीं मिलती है तो उत्तर प्रदेश में चंदौली अथवा आजमगढ़ की लालगंज की सीट की मांग की है। अर्थात सुभासपा ने तीन लोकसभा की तीन सीटों की मांग की है।
मुलाकात के दौरान राजभर ने अपने छोटे पुत्र अरुण राजभर को गाजीपुर से अपने बेटे को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव दिया है। इनके अलावा राजभर ने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने, राजभर जाति को अनुसचित जाति में शामिल करने सहित कई मुद्दे अमित शाह के सामने रखा है। बताया जा रहा है कि राजभर की कई मांगों पर अमित शाह ने हामी भरी है।