यूपी80 न्यूज, बलिया
शिक्षकों व स्कूलों में कार्यरत अन्य कर्मचारियों की 22 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ ने गुरुवार को एक दिवसीय उपवास रखा। महासंघ ने शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोईयों की विभिन्न मांगों यथा-पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, नि:शुल्क चिकित्सा, वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण पर रोक, एरियर, मानदेय, पितृ विसर्जन पर अवकाश, हॉफ डे लीव, अंत:जनपदीय स्थानांतरण वर्ष में 2 बार करने एवं अन्य 22 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु बीएसए कार्यालय, बलिया के प्रांगण में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ्ज्ञ के तत्वाधान में जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उपवास कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर में अविलम्ब इन माँगों पर शासन से कार्यवाही की माँग की, अन्यथा इन माँगो के समर्थन में शिक्षकों का संघर्ष निरंतर चलता रहेगा। अंत में महानिदेशक स्कूल शिक्षा को इन माँगों के समर्थन में संबोधित एक पत्रक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित कर अविलंब कार्यवाही की माँग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम लला पाण्डेय एवं संचालन ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने किया।
इस आंदोलन को संघर्ष समिति के संयोजक प्रमोद सिंह, सह संयोजक राम आशीष यादव, विजय राय, अकीलुर्रहमान खान, धर्मेंद्र गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, ओंकारनाथ सिंह, अभिषेक सिंह, उमेश कुमार राय, संजीव सिंह, रजनीश चौबे आदि ने संबोधित किया।