बलिराम सिंह, 24 मई
“मेरे मेहनत के पौधे में एक दिन
सफलता के फूल भी महकेंगे,
बदलेंगी लकीरें हाथों की तब
और गर्दिश के सितारे भी चमकेंगे।”
इस ओजस्वी कविता को वाराणसी Varanasi के लाल रोहित पटेल Rohit Patel ने अपने जीवन में चरितार्थ कर दिया है। सब्जी बेचने वाले के पुत्र रोहित पटेल ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा आईएएस पास कर काशी का नाम रौशन किया है।
वाराणसी के आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के असवारी गांव के रोहित पटेल Rohit Patel ने सिविल सेवा परीक्षा CSE 2022 में 225वां रैंक लाया है। रोहित बीटेक का छात्र रहे हैं। उनके पिता राजेश पटेल राजा तालाब सब्जी मंडी में सब्जी बेचते हैं। राजेश पटेल महज 8वीं तक पढ़े हैं। राजेश पटेल बताते हैं कि उनका सपना था कि वह अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर योग्य बनाएं। उनका बेटा बीटेक कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जबकि उनकी बड़ी बेटी चंदा एमएससी की है और छोटी बेटी मंदाकिनी पटेल भी बीकॉम पास है। बेटे के चयन पर माता-पिता ने खुशी व्यक्त की है।
रोहित पटेल की इस उपलब्धि पर जनपद के तमाम प्रतिनिधियों एवं सामाजिक लोग उनके घर पर बधाई देने पहुंच रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पिता ने भट्ठा पर मजदूरी कर पढ़ाया, पुत्र डॉ.भगीरथ सिंह बने अफसर
पढ़ते रहिए www.up80.online IAS टॉपर प्रतिभा वर्मा ने मां के 40 साल पुराने सपने को पूरा किया