यूपी80 न्यूज, बलिया
बागियों की धरती बलिया Ballia में नगर निकाय चुनाव Municipal election में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं का बगावत जारी है। इस बगावत की वजह से कई नेताओं को निष्कासन का भी सामना करना पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी ने बलिया नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद के पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय Sanjay Upadhyay को छह साल और तीन अन्य नेताओं को एक-एक वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
सपा ने बलिया नगर पालिका परिषद के चुनाव में लक्ष्मण गुप्ता Lakshaman Gupta को अध्यक्ष पद के लिए अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। श्री गुप्ता के खिलाफ नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय Sanjay Upadhyay बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के निर्देश पर संजय उपाध्याय को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
अध्यक्ष रह चुके हैं संजय उपाध्याय:
संजय उपाध्याय बलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं तथा बहुजन समाज पार्टी से 2012 के विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से प्रत्याशी भी रहे लेकिन 2017 में वह सपा में शामिल हो गये थे। नगर पालिका परिषद के चुनाव में दल विरोधी गतिविधियों को लेकर पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम, निवर्तमान जिला सचिव आदर्श मिश्रा झब्बू और बलिया नगर के निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव को एक-एक वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
इससे पहले सिकंदरपुर से सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री मो.जियाउद्दीन रिजवी भी बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। मो.रिजवी के इस तेवर पर पार्टी का जिला संगठन उलझन में पड़ गई है।