यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
कभी भोजपुरी फिल्मों के जरिए आम जनता को समाज की वस्तु स्थिति से अवगत कराने वाले आजमगढ़ Azamgarh के भाजपा BJP सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ Dinesh Lal Yadav ‘Nirahua’ को इन दिनों महंगाई रूपी डायन नजर नहीं आ रही है। उन्हें आसमान छूते दूध और सरसो तेल की कीमत नजर नहीं आती है। महंगाई से जुड़े सवाल पर निरहुआ इस कदर भड़क गए कि उन्होंने पत्रकारों को समाजवादी पार्टी Samajwadi Party का प्रतिनिधि तक करार दे दिया।
बता दें कि सोमवार को बजट पर चर्चा को लेकर आजमगढ़ भाजपा कार्यालय में सांसद निरहुआ का कार्यक्रम था। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार का गुणगान किया। तत्पश्चात एक पत्रकार ने महंगाई नियंत्रण को लेकर सवाल पूछा तो सांसद निरहुआ इस कदर नाराज हो गए कि पत्रकार को सपा का प्रतिनिधि तक बता दिया।
सांसद निरहुआ ने पत्रकार को देश से बाहर विदेश जाने की सलाह देते हुए कहा कि विदेश जा कर देखिए कोविड के बाद पूरे विश्व में स्थितियां किस तरह से बिगड़ी हैं। पड़ोसी देशों में 60 गुना महंगाई बढ़ गई है। उसकी तुलना में भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में ना सिर्फ भारत ने महंगाई पर नियंत्रण किया, बल्कि आम जनता को फ्री में वैक्सीन लगाई।