यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड /बलिया
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने शनिवार को बेल्थरारोड स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण को देख भड़क गए और अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का कड़ा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की परिचलनिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर ड्रेनेज ठीक करने व खाली पड़ी भूमि पर शौचालय का निर्माण कराने कराने का निर्देश दिया।
डीआरएम ने टिकट आरक्षण केंद्र पर आरक्षण के बारे में काउंटर क्लर्क से पूछताछ की। जनता की मांग पर डीआरएम ने स्टेशन गेट के दक्षिण भाग में पे ऐंड यूज शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शेड बढ़ाने और यात्री सुविधाओं के विस्तार का निर्देश दिया।
व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन:
औड़िहार, दुल्लहपुर, मऊ, इंदारा आदि स्टेशनों के निरीक्षण के उपरांत यहां पहुंचने पर व्यापारियों ने डीआरएम को यात्री सुविधाओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बापूधाम, शालीमार व पुणे एक्सप्रेस का ठहराव बेल्थरारोड में करने की मांग की। डीआरएम ने कहा कि ट्रेन ठहराव के संबंध में संस्तुति रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है। इसके साथ व्यापारियों ने रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की। डीआरएम ने अपने स्तर से प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान रेल उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने डीआरएम को स्मृति चिन्ह भेंट की। इसके उपरांत डीआरएम ने दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य के साथ ही सरयू नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। डीआरएम को ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापारी नेता दुर्गा प्रसाद मधु, अशोक मधुर, प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, धर्मेंद्र सोनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।