यूपी80 न्यूज, वाराणसी
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट ने ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’ दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संदीप चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी रहे।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट के असिस्टेंट गवर्नर रो अजय पाण्डेय के अतिरिक्त क्लब के अध्यक्ष रो. राजू राय, सचिव रो. श्यामली दास गुप्ता, रो.राजेश गुप्ता, रो.सी के गांगुली, एम एन गांगुली, मनीष श्रीवास्तव, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, संगीता राय, सुरेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, केके सिंह, अम्बरीष अग्रवाल, डॉ . पीके मुखर्जी, विजय आचार्य आदि रहे। कार्यक्रम के संयोजक रो. प्रमोद कुमार एवं रो. असीम घोष थे। सम्मान समारोह में सेंट मेरीज़ स्कूल सोना तलाब, कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज, सनबीम भगवानपुर, सनबीम वरूणा, नवयुग विद्या मंदिर ढेलवरिया, जीवन ज्योति, डी पी एस वाराणसी के शिक्षकों के अतिरिक्त, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से डा. संतोष कुमार दुबे, उदय प्रताप पीजी कॉलेज से डा. दुर्ग विजय सिंह, तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डा. रश्मि श्रीवास्तव , ज्ञानपुर से डा. निधि खन्ना प्रमुख रहीं। संचालन रो. राजू राय अध्यक्ष तथा धन्यवाद ज्ञापन रो. संगीता राय ने किया।