चाचा-भतीजा के बीच पांच सालों से चली आ रही तल्खी कम होगी!
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पिछले 5 सालों से चाचा-भतीजा के बीच चली आ रही तल्खी अब कम हो सकती है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चाचा पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। बैठक में शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का फैसला लिया गया। हालांकि राजनीतिक गलियारों में प्रसपा का सपा में विलय होने की भी चर्चा है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा,
“प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।”
बलिया के बैरिया से सपा के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल कहते हैं,

“शिवपाल सिंह यादव जी के साथ आने से सपा गठबंधन को मजबूती मिलेगी। सारे लोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। अलग-अलग चुनाव लड़ने पर कुछ तो नुकसान होता ही।”

