उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-सांसद पर हमला करने वाले एक भी गुंडे को बख्शा नहीं जाएगा
यूपी80 न्यूज, प्रतापगढ़/लखनऊ
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित गरीब कल्याण मेला के दौरान हिंसक घटनाएं देखने को मिली। कहीं पर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए तो कहीं पर भाजपा नेताओं ने अधिकारी की पिटाई कर दी तो वहीं प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दौड़ा कर पीटा। प्रतापगढ़ के संगीपुर इलाके में शनिवार को गरीब कल्याण मेला के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। आरोप है कि कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने भाजपा के स्थानीय सांसद संगम लाल गुप्ता एवं उनके कार्यकर्ताओं को दौड़ा कर पीटा। संगम लाल गुप्ता को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, अराधना मिश्रा समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर जोरदार हमला किया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है,
“भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका खामियाजा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है।
उप्र भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था फरार है। जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता।”
उधर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नाराजगी जताते हुए कहा है,
“प्रतापगढ़ के संगीपुर में बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव-ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता पर हमला करने वाले गुंडों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”
उधर, देवरिया में भी आयोजित एक कार्यक्रम में एक भाजपा नेता पर एक अधिकारी की पिटाई का आरोप लगा है। दूसरी ओर बस्ती जनपद में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान भाजपा के नेता आपस में ही भिड़ गए।