यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति को दूर किए जाने के बाद भी नियुक्ति पाने से वंचित आरक्षित वर्ग reserve category के अभ्यर्थी पिछले छः दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। भूख हड़ताल hunger strike पर बैठे अभ्यर्थियों की मेडिकल टीम ने धरना स्थल इको गार्डन पहुंचकर जांच की है। यहाँ मौजूद अभ्यर्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath से मुलाकात कराई जाने और नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
शनिवार को लखनऊ मध्य विधायक रविदास महरोत्रा और लखनऊ पश्चिम के विधायक अरमान ने इको गार्डन पहुंचकर अभ्यर्थीयों से की मुलाक़ात की और उनके नियुक्ति के मांग का समर्थन किया।
इसी क्रम में समाजसेवी गगन यादव ने मुलाक़ात की और उनके धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने स्वयं यह स्वीकार कर लिया है कि इन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है तो सरकार न्याय देने में देरी क्यों कर रही है, सरकार के इस लापरवाही से स्पष्ट चलता है कि सरकार दलित पिछड़े समाज को उनके अधिकारों से वंचित रखना चाहती है।
धरना का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने जानकरी देते हुए कहा कि भूख हड़ताल का छठवां दिन है और नियुक्ति की मांग लेकर धरना प्रदर्शन का यह 563 वां दिन है, लेकिन शासन प्रशासन की निरंकुशता के चलते कोई हमारा सुध लेने वाला नहीं है। कहा कि यदि मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो 2 जनवरी से यहां मौजूद सभी अभ्यर्थी सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
उन्होंने ने बताया की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में घोर अनियमितता बरती गई जिस कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया। इस संबंध में कई बार आंदोलन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और विसंगति दूर करते हुए पीड़ित दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने आदेश अधिकारियों को दिया था, जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विसंगति को सुधारने के उपरांत 6800 दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का वादा करते हुए एक सूची जारी की लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल सका।
हमारी मांग है की सरकार इस मामले का त्वरित समाधान निकाले और सभी 6800 चयनित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों हक अधिकार देते हुए उनकी नियुक्ति करें।
बृजभान कुमार, इन्द्रशेंन पटेल, कुलदीप, हर्ष पटेल, आशीष गुप्ता
भूख हड़ताल पर बैठे हैं।