पूर्वी दिल्ली के शालीमार पार्क में सड़क किनारे जूता सिलने का कार्य करते हैं ये मोची
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi के जन्मदिन Birthday पर 40 मोची हवाई जहाज Plane से दिल्ली से वाराणसी Varanasi पहुंचे। वाराणसी पहुंच कर इन मोचियों ने बाबा विश्वनाथ Baba Vishwanath का दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर इन्होंने कहा कि उनका ख्वाब पूरा हो गया।
पूर्वी दिल्ली के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल पर शाहदरा के शालीमार पार्क में सड़क किनारे काम करने वाले 40 मोचियों को हवाई जहाज के जरिए दिल्ली से वाराणसी लाया गया। अगले दो दिनों तक ये दल वाराणसी में रहेगा और संत रविदास मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करेगा।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार का नजारा कुछ अलग था। दिल्ली के 40 मोची यहां पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। इन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इन्हें हवाई जहाज में यात्रा करने का मौका मिलेगा। लेकिन पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूर्वी दिल्ली के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने उनके ख्वाब को पूरा कर दिया।