यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने के प्रयास में 120 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इनमें अभ्यर्थी, साल्वर और ठगी करने वाले शामिल हैं।
गोरखपुर में परीक्षा केंद्र इस्लामिया कालेज आफ कामर्स, बख्शीपुर से मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे रेलवे में स्टेशन मास्टर को गिरफ्तार किया गया है। बिहार के नवादा जिले का रहने वाला अंजनी कुमार उर्फ मनीष कुमार सिंह कुरवा चैनपुर, सिंघियाघाट स्टेशन पर तैनात है। उधर, मऊ में 13 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इनमें दो साल्वर हैं। बलिया में बिहार के सहरसा जिले का निवासी साल्वर अजय यादव को गिरफ्तार किया गया।
वाराणसी में तीन साल्वरों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक साल्वर बिहार के नालंदा का रहने वाला है। आजमगढ़ में नकल कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसा वसूलने वाले गिरोह के सात सदस्यों को परीक्षा के पूर्व ही पुलिस ने दबोच लिया।
उनके पास से 14 लाख रुपये का चेक, 7,360 रुपये नकद, छह फर्जी आधार कार्ड, 10 मोबाइल फोन और स्कार्पियो भी बरामद हुई। मीरजापुर में दो अभ्यर्थी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
जौनपुर में परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से धन वसूली करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक साल्वर बिहार के मधुबनी जिले का निवासी है।
भदोही में फर्जीवाड़े के आरोप में परीक्षार्थी पकड़ा गया। प्रयागराज में पांच साल्वर और चार अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने कानपुर नगर के कल्याण क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे एक माइक्रोफोन डिवाइस, कूटरचित मुहरें, पुलिस भर्ती परीक्षा के चार प्रवेश पत्र, 14 शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 24 हजार नकद, बैंक के चेक आदि बरामद हुए हैं।
प्रयागराज के कैंट इलाके में द्रोपदी मंदिर के पास आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इनसे तीन लाख 46 हजार नकद के साथ ही मार्कशीट और प्रवेश पत्र बरामद हुए। पूछताछ में पता Shwe कि गिरोह के सरगना प्रयागराज निवासी संदीप प्रजापति ने प्रति अभ्यर्थी 50 से 75 हजार रुपये एडवांस लेकर पुलिस भर्ती के प्रश्नपत्र देने की बात कही थी। चयन होने के बाद आठ लाख रुपये देना था।
लखनऊ के गाजीपुर क्षेत्र में अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले एक शख्स को पकड़ा गया। उससे 29 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जबकि 13 के शैक्षणिक प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। तीन चेक भी मिले हैं। हाथरस में पेपर आउट कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को मधुगढ़ी फाटक के पास पकड़ा गया। इनमें दो अलीगढ़ और एक हाथरस का ही रहने वाला है। इसी तरह एक अन्य गिरोह के चार सदस्यों को बरेली के भमौरा में गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन अलीगढ़ और एक बदायूं का रहने वाला है। मुरादाबाद में बिहार के सीतामढ़ी निवासी साल्वर अवनीश कुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एटा में धांधली की योजना बनाते 15 लोग गिरफ्तार हुए।