अपना दल (एस) ने धूमधाम से मनाया राजर्षि शाहूजी महाराज जयंती
लखनऊ, 26 जून
अपना दल (एस) ने राजर्षि शाहूजी महाराज की 145वीं जयंती को राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया। पार्टी की संरक्षक एवं लोकसभा में पार्टी की संसदीय दल की नेता अनुप्रिया पटेल एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज एवं राज्यसभा सांसद संभाजी छत्रपति ने संसद भवन के परिसर में राजर्षि शाहूजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कीं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) आशीष पटेल ने लखनऊ के 1 ए, मॉल एवेन्यू स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शाहूजी को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज एवं कोल्हापुर रियासत के राजा राजर्षि शाहूजी महाराज जी ने समाज के दबे-कुचले, गरीबों, किसानों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अनेक सराहनीय कार्य किया। आपने संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा। आपने समाज के वंचित तबके को शासन में भागीदारी के लिए आरक्षण की शुरूआत की और इसके लिए बकायदा शासनादेश लागू किया। आपने अस्पताल में समाज के निचले तबके के इलाज के लिए आदेश जारी किया। किसानों के बेहतर जीवन यापन के लिए आपने कई तालाब, छोटे – छोटे बांध का निर्माण कराया। आधुनिक भारत में आप ऐसे राजा हुए, जिसके दिल में सदैव प्रजा के लिए करुणा भरी होती थी।
यह भी पढ़ें: ओबीसी: 10 लाख तक हो सकता है क्रीमीलेयर का दायरा
पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार ने बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी वाराणसी, दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा जी बांदा, विधानमंडल दल के नेता नीलरतन पटेल जौनपुर, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री रामलखन पटेल प्रतापगढ़, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह जालौन, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश पटेल फतेहपुर, विधायक राहुल प्रकाश कोल यमुनापार प्रयागराज, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पाल सुल्तानपुर, राष्ट्रीय महासचिव राम लोटन बिंद, अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य जवाहर लाल पटेल रायबरेली और डॉ. नरेंद्र पटेल मिर्जापुर, अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ वकील तेजबली सिंह कानपुर सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।












