गोरखपुर-बलिया हाईवे पर फुटपाथ न होने से हुई दुर्घटना
बलिया, 4 जून
अपना दल (एस) की संरक्षक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के मीडिया सलाहकार बलिराम सिंह की माता जी शिवकुमारी (गुणवंती देवी) का 29 मई को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने की वजह से निधन हो गया। शिवकुमारी देवी की असायमिक निधन से परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार 29 मई को बलिराम सिंह के चचेरे भाई अजय सिंह की शादी थी। बलिया के ग्राम बिड़हरा मंदिर से (कैलाश सिंह का डेरा) , पोस्ट फरसाटार से आजमगढ़ के लिए सायं 7 बजे बारात को रवाना करने के बाद शिवकुमारी देवी घर वापस आ रही थीं। घर से महज 100 मीटर की दूरी पर गोरखपुर- बलिया राजमार्ग पर अज्ञात बाइक सवार ने शिवकुमारी देवी को जोर का टक्कर मार दिया, जिसकी वजह से शिवकुमारी देवी के सिर में गहरी चोट आई और अत्यधिक मात्रा में रक्तस्राव हो गया।
यह भी पढ़िए: नीतीश या अखिलेश, किसका सामाजिक न्याय का मॉडल बेहतर है?
शिवकुमारी देवी को पहले पांच किलोमीटर दूर बेल्थरा रोड कस्बा स्थित सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस ले गई। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए बलिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बलिराम सिंह अपनी माता जी को बलिया सदर अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने शिवकुमारी देवी का इलाज किया, लेकिन शिवकुमारी देवी की स्थिति गंभीर होने और अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा का अभाव बताते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बीएचयू जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस मिलने में 1 घंटे की देरी हुई। रात में पौने 12 बजे एंबुलेंस मिलने पर बलिराम सिंह अपने बहनोई रामप्रवेश के साथ शिवकुमारी देवी को लेकर वाराणसी के लिए चल दिए। लेकिन शिवकुमारी देवी की स्थित लगातार गंभीर होती चली गई, जिसकी वजह से उन्हें रात्रि ढाई बजे गाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़िए: अनुप्रिया, केसरी, रीता के सामने फीकी पड़ी सपा-बसपा की दोस्ती