गुजरात और उत्तराखंड ने राहत देने की घोषणा की
लखनऊ, 12 सितंबर
गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी यातायात के नियम सख्त नियमों में कुछ संशोधन होगा। ताकि ड्राईविंग के दौरान लोगों को भारी जुर्माना से राहत मिल सके। उत्तर प्रदेश सरकार मोटर वाहन अधिनियम में कुछ संशोधन करने जा रही है।
बता दें कि नए यातायात कानून के तहत वसूली जा रही भारी जुर्माना राशि पर कई संस्थाओं ने नाराजगी जतायी है। लोगों की नाराजगी को देखते हुए यूपी सरकार जुर्माना से संबंधित कई नियमों में कुछ राहत देने की तैयारी कर रही है। हालांकि सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्राईविंग के दौरान मोबाइल पर बात करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों पर किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।
यह भी पढ़िये: दिल्ली में वीआईपी मरीजों को नहीं मिलेगी विशेष सुविधा
लोगों की नाराजगी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने इस कानून को अभी तक लागू नहीं किया है। वहीं, गुजरात और उत्तराखंड सरकार ने भारी जुर्माना राशि में कटौती करने की घोषणा की है। तो दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र व राजस्थान समेत कई राज्य जुर्माना राशि कम करने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़िये: डॉ.महेंद्र सिंह बनें योगी मंत्रिमंडल के सबसे ताकतवर मंत्री
उत्तराखंड सरकार ने बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 5000 रुपए जुर्माना राशि को कम करके 2500 रुपए करने सहित 16 मामलों में जुर्माना राशि कम किया है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी का बयान:
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि यदि राज्य चाहें तो जुर्माने में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि यदि लोगों का जीवन सुरक्षित होना चाहिए और लोगों को कानून का सम्मान करना चाहिए। साथ ही लोगों में कानून का डर भी होना चाहिए।
यह भी पढ़िये: ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ के लिए अनोखी पहल, तांबे की लुटिया में पुलिस अधिकारियों को दिया गया पानी