यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीसीएस UPPCS 2022) का रिजल्ट शुक्रवार की शाम को घोषित कर दिया गया। प्रदेश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में मीरजापुर Mirzapur के आदिवासी Tribal बाहुल्य पिछड़े क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र कुमार कोल Jitendra Kumar Kol ने यूपी पीसीएस में 87 वां रैंक पा कर जनपद में इतिहास रच दिया है। लालगंज विकास खंड के जयकर कला गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार कोल इसके पहले लोअर पीसीएस में चयनित होकर समीक्षा अधिकारी बने थे।
जितेंद्र कुमार कोल के पिता साधारण मजदूर थे। पिता की मौत के बाद भी जितेंद्र कुमार कोल नहीं टूटे। बड़े भाई धर्मेंद्र कोल के सहयोग से जितेंद्र ने अपनी पढ़ाई जारी रखा। जितेंद्र कुमार कोल की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय जयकर कला में हुई। इसके बाद कक्षा 9 से इंटरमीडिएट तक क्षेत्र के देवराहा बाबा इंटर कॉलेज दुबार कला से शिक्षा ग्रहण की है। फिर गांव से निकलकर जितेन्द्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और स्नातक के बाद इतिहास से पीएचडी की डिग्री हासिल की।
स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद जितेंद्र कोल सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। 2013 में पहले ही प्रयास में जितेंद्र लोअर पीसीएस में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित हुए। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और अब पीसीएस में 87 वां रैंक प्राप्त कर डीएसपी DSP पद पर चयनित होकर क्षेत्र व समाज का मान बढ़ाया है।
बता दें मिर्जापुर जनपद का विकासखंड लालगंज आदिवासी बाहुल्य इलाका है। यह काफी पिछड़ा इलाका माना जाता है। बताया जा रहा है आदिवासी समाज में जितेंद्र कुमार कोल पहले ऐसे युवा हैं, जिन्होंने पीसीएस परीक्षा पास कर डीएसपी बने है। सफलता मिलने पर क्षेत्रवासी बड़े भाई धर्मेंद्र कोल से मिलकर गांव में बधाई देने पहुंच रहे हैं।