पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel के दौरा के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंडलायुक्त व आईजी प्रयागराज रेंज पीड़ितों से मिलने गोविंदपुर पहुंचें
यूपी80 न्यूज, प्रतापगढ़
आखिर 21 दिनों से सोया हुआ प्रतापगढ़ Pratapgarh प्रशासन पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel के दौरा के बाद हरकत में आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी प्रयागराज रेंज एवं मंडलायुक्त ने भी गोविंदपुर गांव का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की। उधर, जनपद के डीएम और एसपी भी 21 दिनों बाद गोविंदपुर की पिछड़ी जाति की महिलाओं से मिलने गांव पहुंचे। हालांकि इसके विपरीत मीडिया का सवर्णवादी खेमा पूरी तरह से अनुप्रिया पटेल के खिलाफ जहर उगल रहा है।
इसके अलावा 16 जून को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग NCBC भी इस मामले की फिर से सुनवाई करेगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस सुनवाई में शामिल होने के लिए आयोग के उपसचिव प्रशासन वीके पति की तरफ से एडीजी जोन प्रयागराज, कमिश्नर प्रयागराज मंडल, प्रतापगढ़ के डीएम व एसपी को नोटिस दिया जा चुका है।

निष्पक्ष कार्यवाही का दिया भरोसा:
प्रयागराज मंडलायुक्त Prayagraj Commissioner आर रमेश कुमार व आईजी जोन प्रयागराज कबीन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को पट्टी तहसील के गोविंदपुर एवं धुई ग्राम पंचायत में हुई घटनाओं के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम गोविंदपुर में मंडलायुक्त ने पीड़ित परिवार की महिला सुनीता, इंद्रावती, फूलगेंदा, सुषमा वर्मा, सुरसती, संजू, राजकुमारी, कुसुम, सीता देवी इत्यादि से उनके घरों पर जाकर मुलाकात की एवं घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और नुकसान का जायजा लिया।
जेल में बंद पुरूषों को रिहा किया जाए:
इस दौरान पिछड़ी जाति की पीड़ित महिलाओं ने मांग की कि उनके घर के पुरूषों को जेल से रिहा किया जाए और सुरक्षा प्रदान की जाए। मंडलायुक्त ने महिलाओं को पूरी सुरक्षा दिए जाने का आश्वासन दिया और उन्हें अवगत कराया कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत रिहाई के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रतापगढ़ के अनुभवहीन पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाया जाए: अनुप्रिया पटेल
धुई गांव के लोगों से भी मिले मंडलायुक्त:
इसी तरह मंडलायुक्त ने ग्राम धुई के राम आसरे तिवारी, ललित तिवारी, नितिन तिवारी एवं उनकी मां ग्राम प्रधान चमेली देवी से मुलाकात की एवं घटना के संबंध में जानकारी ली।

मंडलायुक्त ने दोनों पक्षों को संयम बरतने और उनके द्वारा ऐसी कोई कार्यवाही न करने की अपील की, जिससे किसी को ठेस पहुंचे। दोनों पक्ष पूर्व की भांति शांति पूर्वक एक अच्छे पड़ोसी की तरह रहें, प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को सुरक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ.रूपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online गोविंदपुर कांड के विरोध में सामाजिक संगठनों ने विधानसभा का घेराव किया

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को गोविंदपुर व परसठ की पिछड़ी जाति की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की थी और योगी सरकार से जनपद के एसपी को हटाने सहित सात सूत्री मांग की थी। श्रीमती पटेल के दौरा के बाद प्रशासन हरकत में आया। दूसरी ओर योगी सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ऊर्फ मोती सिंह Moti Singh ने इस मामले को लेकर गोविंदपुर की पिछड़ी जाति की पीड़ित महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान दिया है। मोती सिंह ने कहा है कि यदि उनके खिलाफ नारेबाजी से किसी का खून बढ़ता है तो उन्हें किसी तरह की आपत्ति नहीं है।
यूपी80.online आम जनमानस से सवाल करता है कि क्या एक कैबिनेट मंत्री को इस तरह का बयान देना शोभा देता है? क्या पिछड़ी जाति की महिलाएं एवं उनके परिजनों के प्रति इस मंत्री की जवाबेदही नहीं बनती है?
पढ़ते रहिए www.up80.online आपबीती: छातियां नोंची, कटहल में छुरी चलाकर बोले,, काट लेंगे वक्ष
पढ़ते रहिए www.up80.online बीजेपी विधायक ने कहा-15000 ओबीसी अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने से रोकने की साजिश