मोदी जी का जन्मदिन बेरोज़गारी को समर्पित होना युवाओं में गहरे आक्रोश का नतीजा: अनुपम
यूपी80 न्यूज, पटना/नई दिल्ली
देश के बेरोजगार युवाओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi’s birthday का जन्मदिन को ‘बेरोजगारी दिवस Unemployment Day’ के तौर पर मनाया। भारी संख्या में युवाओं ने बेरोज़गारी दिवस मनाकर अपने भविष्य के प्रति चिंता व्यक्त किया। पिछले तीन सालों से ‘युवा हल्ला बोल’ के नेतृत्व में पीएम मोदी का जन्मदिन ‘जुमला दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।
देश में बेरोज़गारी को राष्ट्रीय बहस बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले युवा नेता अनुपम कहते हैं कि युवाओं में व्याप्त आक्रोश का नतीजा है कि हर साल मोदी जी का जन्मदिन इस रूप में मनाया जाता है। बेरोज़गारी के खिलाफ बिहार में ‘हल्ला बोल यात्रा’ कर रहे अनुपम ने आगे कहा कि मोदी सरकार रोज़गार संकट को कबूले और समाधान की दिशा में आगे बढ़े। वरना देश के हालात और युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जायेगा।
‘युवा हल्ला बोल’ संस्थापक अनुपम ने कहा कि बेरोज़गारी दूर करने के लिए अपनी यात्रा के दौरान वो ठोस समाधान का प्रस्ताव भी दे रहे हैं। इस प्रस्ताव का नाम है ‘भारत रोज़गार संहिता’ यानी कि भरोसा। सरकार से भरोसा की मांग करते हुए अनुपम हर जिले में इसी प्रस्ताव के इर्द गिर्द जनसंवाद कर रहे हैं। ‘युवा हल्ला बोल’ आंदोलन के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार ने रोज़गार के वादे को भी जुमला बनाकर रख दिया है। इसी कारण देशभर के बेरोज़गार युवाओं में भारी आक्रोश है जो मोदी जी के जन्मदिन पर भी निकलता है।