यूपी 80 न्यूज़, प्रयागराज
युवा समाजसेवी प्रखर श्रीवास्तव को कायस्थ समाज की प्रमुख संस्था केपी ट्रस्ट ( कायस्थ पाठशालान्यास प्रयागराज) का उपाध्यक्ष बनाया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील सिन्हा के द्वारा प्रखर श्रीवास्तव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
प्रखर के इस पद पर मनोनयन से प्रयागराज के शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बौद्धिक और प्रबुद्धजनों में हर्ष की लहर व्याप्त है।
बता दे कि प्रखर श्रीवास्तव चित्रवंशम ग्रुप ऑफ कॉलेज (मैनेजिंग डायरेक्टर) का एक शिक्षा संकुल चलाते हैं और प्रयागराज में शिक्षा की वैचारिकी को राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों के आधार पर ‘एक नवभारत- एक श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना में अपने हिस्से का योगदान देने के लिए सदैव अर्पित रहते हैं। प्रखर ने अपने इस मनोनयन पर कायस्थ पाठशालान्यास के अध्यक्ष के प्रति अपनी आभार और कृतज्ञता व्यक्त की है।
प्रखर श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टर सुशील सिन्हा जी के नेतृत्व में कायस्थ पाठशालान्यास, जिसे श्रद्धेय मुंशी काली प्रसाद जी ने स्थापित किया था। इसके माध्यम से राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की प्राथमिकता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा के माध्यम से, व्यवसाय के माध्यम से, अपने स्टार्टअप के माध्यम से और नव नवीन रोजगार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाया जायेगा। ताकि आज का युवा सिर्फ नौकरी मांगने वाले ना बने, बल्कि वह अपने कर्तव्य, अपनी क्षमता, अपने मेधा और सामर्थ्य के आधार पर नौकरी देने वाले बने। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैं कायस्थ पाठशालान्यास के समस्त न्यासियों के साथ मिलकर इस युवा कल्याण के उपाध्यक्ष के रूप में जो मुझे जिम्मेदारी मिली है, मैं उसके माध्यम से इन सपनों को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूँगा।