यूपी80 न्यूज, 12 दिसंबर
जीएसटी GST चोरी के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से योगी सरकार Yogi Govt के राज्यकर विभाग की तरफ से चलाये जा रहे अभियान पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी गई गई है। सूत्रों के अनुसार व्यापारियों Traders की नाराजगी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। छापेमारी के खिलाफ व्यापारी आक्रोशित हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ शहर के कई इलाकों में व्यापारियों ने विरोध में दुकानें बंद कर दी हैं। राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस. के निर्देश पर जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान चल रहा था।
अभियान के छठे दिन भी सभी जिलों में कई कारोबारियों के यहां छापा पड़ा। उनके लेन-देन की जांच की गई। 248 टीमों द्वारा एक साथ की गई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर कर चोरी पकड़ी जा रही थी। छठे दिन भी 180 से अधिक व्यापारियों के यहां छापा डाल कर जांच-पड़ताल की गई। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारने की कार्रवाई रविवार को भी जारी रही। अधिकारियों ने छठे दिन छापों में 19.05 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी और व्यापारियों से 1.37 करोड़ रुपये जुर्माना भी जमा कराया।
ट्रेड कमिश्नर से मिला रालोद का प्रतिनिधिमंडल:
उधर, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष (व्यापार प्रकोष्ठ) रोहित अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
रोहित अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने बताया है कि रिकार्ड कलेक्शन हुआ है तो छापेमारी क्यों हो रही है। रोहित अग्रवाल ने कमिश्नर के माध्यम से यह सवाल पूछा है कि विभाग को ऐसे कौन से इनपुट मिले हैं, जो वाणिज्य विभाग ने एक साथ प्रदेश के जिलों में छापेमारी शुरू कर दी है। उन्होंने जीएसटी के नियम को बताकर कहा कि जब 40 लाख रुपये तक के टर्न-ओवर वाले व्यापारियों को स्व-पंजीकरण और स्व कर निर्धारण की अनुमति है तो उनके यहां छापेमारी कर माल को सीज क्यों किया जा रहा है?
रोहित अग्रवाल ने कहा कि विभाग की ओर से व्यापारियों के खिलाफ की जा रही छापेमारी से भय का माहौल है व्यापारी अपनी दुकानों को खोलने से घबड़ा रहे हैं। यदि ऐसे ही चलता रहा तो छोटे व्यापारियों के सामने कुछ दिन में परिवार के भरण पोषण को लेकर संकट उत्पन्न हो जाएगा।

इस मौके पर रोहित अग्रवाल के साथ रामबाबू रस्तोगी, वरिष्ठ व्यापारी नेता, मुर्तजा अली समाजसेवी,वेद प्रकाश शास्त्री प्रदेश प्रवक्ता, अभिषेक चौहान प्रदेश प्रवक्ता , रजनीकांत मिश्रा , अंबुज पटेल राष्ट्रीय महासचिव युवा ,अमन पांडेय प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा मौजूद रहे।
