यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिल्ली में रविवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi नए संसद भवन का लोकार्पण कर रहे थे, उसी दौरान संसद भवन से महज दो किमी की दूरी पर जंतर मंतर Jantar-Mantar पर पिछले 36 दिनों से धरना दे रही महिला पहलवानों Women wrestlers को हटाने में जुटी हुई थी। भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह Bribhushan Sharan Singh पर लगे यौन आरोपों के खिलाफ धरने पर बैठे ये पहलवान नए संसद भवन की ओर कूच पर निकल पड़े। लेकिन अभी कुछ कदम ही चले थे कि दिल्ली पुलिस Delhi Police के जवानों ने उन्हें रोक दिया और पहलवानों को हिरासत में ले लिया।
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई का पहलवानों ने जमकर विरोध किया, लेकिन भारी संख्या में उपस्थित दिल्ली पुलिस के जवानों ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर घसीटने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा पुलिस ने धरना स्थल से पहलवानों के टैंट और उनके तंबुओं को भी हटा दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये पहलवान दोबारा जंतर-मंतर पर धरना देंगी?
उधर, महिला पहलवानों का साथ देने के लिए दिल्ली आ रही खाप पंचायत और किसान संगठनों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती रास्तों पर निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। किसान नेता राकेश टिकैत Rakesh Tikait ने आरोप लगाया कि कल से पुलिस कार्यकर्ताओं के घर जा रही है। दिल्ली जाने के हर रास्ते पर काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात कर रखी है।