यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव Shivpal Yadav की सुरक्षा कटौती के बाद अब उनका बंगला भी खाली कराया जाएगा। उन्हें विधायक के नाते विधायक आवास दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव के बंगले को लेकर बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर कोई विधायक सरकारी आवास में कार्यालय चलाता है तो वह गलत है। यदि वह गलत होगा तो उस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने शिवपाल यादव को चुनावी चाचा बताया है।
केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya ने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि चुनावी चाचा को बताना चाहता हूं कि मैनपुरी लोकसभा हार रहे हैं। अगर उन्हें जसवंत नगर विधानसभा को लेकर भी गुमान हो तो चुनाव परिणाम आने के बाद इस्तीफा देकर वहां भी चुनाव लड़ कर देख लें।
बता दें कि बहू डिंपल यादव के समर्थन में उतरने के बाद शिवपाल यादव की जेड श्रेणी की सुरक्षा में कटौती करते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा सपा सरकार में हुए गोमती रिवरफ्रंट से जुड़ी फाइल की भी जांच शुरू हो गई है।
बता दें कि 2018 में समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश शासन ने उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी और लाल बहादुर शास्त्री मार्ग का 6 नंबर आलीशान बंगला भी अलॉट कर दिया। बाद में यही बंगला प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का कार्यालय भी बन गया।