यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने अपनी विधायक विजमा यादव MLA Vijma Yadav की सुरक्षा व पूर्व विधायक उदयभान करवरिया Udaybhan Karwaria की रिहाई के विरोध में विधान सभा में खासा हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य वेल में आ गए।
सरकार की ओर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सपा विधायक विजमा यादव की सुरक्षा की गारंटी ली जाती है।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि रिहाई का फैसला राज्यपाल ने लिया है। राज्यपाल के निर्णय पर यहां सवाल नहीं उठाया जा सकता।असल में सपा विधायक विजमा यादव ने अपनी सुरक्षा व उदयभान करवरिया की रिहाई का मामला लगातार दूसरे दिन भी उठाया। विजमा यादव ने कहा कि सुरक्षा में लगे गनर भी वापस हो गए। इस रिहाई से उनकी जान का खतरा बढ़ गया है।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि एक महिला विधायक की सुरक्षा का मामला है। सरकार इस पर उन्हें बुला कर बात कर ले और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सहमति जताते हुए कहा कि इनकी सुरक्षा की समीक्षा करवा लेंगे जहां जैसी जरूरत होगी वहां कार्रवाई करवा देंगे।
असल में उदयभान करवरिया को सपा के जवाहर यादव की हत्या के मामले में आजीवन कारवास की सजा हुई थी। उसकी दया याचिका को राज्यपाल ने मंजूर कर लिया।