यूपी80 न्यूज, वाराणसी
वाराणसी Varanasi के करखियांव में पांच लाख लीटर की क्षमता वाले 475 करोड़ की लागत से निर्मित अमूल डेयरी प्लांट Amul Dairy Plant की फैक्ट्री दिसंबर 2023 तक पूरी हो जाएगी। बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम DM S Rajlingam ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया।
करखियांव में बन कर तैयार पैक हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने देखा कि यहां विद्युत कनेक्शन नहीं है तथा इसके अन्दर मशीनें रखी हुई हैं, जिस पर उन्होंने प्रमुख सचिव मण्डी तथा कृषि विभाग को मानिटरिंग कराने हेतु पत्र लिखने का निर्देश दिया।
पूर्वांचल से फल सब्जी आदि के उत्पाद वायु मार्ग से विदेशों को निर्यात किये जाने हेतु स्टोरेज करने, सार्टिंग, ग्रेडिंग तथा पैकेजिंग आदि स्वचालित मशीनों द्वारा किये जाने की व्यवस्था होगी। यहां से पैक करके फल सब्जियां विदेशों को निर्यात की जायेंगी। इस परियोजना को मई में 2022 को पूरा होना था, जिसे अब दिसम्बर तक पूर्ण किया जायेगा।