यूपी80 न्यूज, लखनऊ
होली Holi के पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh परिवहन निगम ने 2065 अतिरिक्त बसें Buses चलाने का फैसला लिया है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 07-08 मार्च को 20 क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है।
मंत्री दयाशंकर सिंह Minister Dayashankar singh ने बताया कि प्रयागराज क्षेत्र में 140 बसें, कानपुर में 60, इटावा में 200, मुरादाबाद में 150, बरेली में 50, गाजियाबाद में 250, देवीपाटन में 40, आजमगढ़ में 50, लखनऊ में 60, मेरठ में 140, अयोध्या में 60, वाराणसी में 40, गोरखपुर में 300, अलीगढ़ में 65, नोएडा में 150, झांसी में 40, आगरा में 100, हरदोई में 60, चित्रकूट में 60 व सहारनपुर में 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है।