यूपी80 न्यूज, वाराणसी
वाराणसी बीज एवं कीटनाशक व्यापारी सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को उत्तर प्रदेश बीज व्यापारी सेवा समिति का 35 वां वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन सम्राट पवेलियन मंडुआडीह – वाराणसी में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रविंद्र जायसवाल (स्टामपंजीयन शुल्क स्वतंत्र प्रभार मंत्री), विशिष्ट अतिथि दयाशंकर मिश्र (आयुष राज्यमंत्री) और विशिष्ट अतिथि पूनम मौर्या (अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी) उपस्थित हुईं। अधिवेशन की अध्यक्षता जितेंद्र सिंह पटेल ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन पारसनाथ मौर्य ने की तथा आशीर्वाद संरक्षक डॉक्टर शिव लोचन सिंह तथा जगदीश चंद्र वर्मा ने की। अधिवेशन का संचालन संजय वर्मा, शोभनाथ मौर्य एवं मनीष मौर्य ने की।
अधिवेशन में प्रदेश के बीज व्यापारियों ने अपने अपने विचारों को मंत्री जी के सामने रखा और बीज एवं दवा व्यवसाय में जो भी समस्याएं आ रही हैं उसका निदान कैसे हो इस पर चर्चा की। मुख्य अतिथियों ने कहा कि आप सभी बीज व्यवसायियों की समस्या को सरकार तक पहुंचाएंगे और कृषि मंत्री द्वारा इसका निदान करवाएंगे।
मंत्री रविंद्र जयसवाल ने कहा कि सभी बीज व्यापारी किसान भाइयों को सही बीज उपलब्ध कराएं, जिससे पैदावार ज्यादा हो। भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां की आधी से ज्यादा आबादी कृषि पर निर्भर है। किसान खुश रहेगा तो हम सभी को खाने के लिए अच्छा उपज देगा।
अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के सभी बीज दवा व्यवसाई उपस्थित होकर अपने-अपने फर्म का स्टाल लगाए और कंपनियों के द्वारा भी स्टाल लगाए गए मुख्य अतिथियों ने स्टाल का भ्रमण भी किया।
अधिवेशन में व्यापारियों ने अपने समिति का लेखा-जोखा किए और नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी किए। धन्यवाद प्रस्ताव संस्था के स्थानीय इकाई वाराणसी जनपद के अध्यक्ष रतन चंद वर्मा ने दिया।