यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh की योगी सरकार Yogi Govt ने रोडवेज बसों के किराए Bus fare में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की है। अर्थात अब प्रति 100 किमी की यात्रा के लिए 25 रुपए अतिरिक्त किराया देना होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण की सोमवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। नया किराया सप्ताह भर में लागू हो जाएगा। बैठक में ऑटो व टेंपो का किराया भी बढ़ाने की अनुमति दी गई।
नया किराया लागू होने के बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाले लोगों को 125 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इसी तरह, प्रयागराज से लखनऊ का किराया 252 रुपए से बढ़कर 304 रुपए हो जाएगा। गोरखपुर के लिए 367 की जगह 443 रुपए देने होंगे। इसके अलावा ऑटो व टेंपो में पहले किलोमीटर के लिए यात्री को 10.58 रुपए देने होंगे। इसके बाद प्रति आधा किमी 3.40 किमी रुपए का भुगतान करना होगा।