यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ/ झांसी
बीएड को लेकर विद्यार्थियों का रुझान और घट गया है। इस बार बुंदेलखंड विवि की ओर से कराई जाने वाली बीएड की संयुक्त प्रवेश प्रवेश में 2.21 लाख छात्र- छात्राओं ने आवेदन करने के बाद फीस जमा की है। पिछले साल के मुकाबले इस बार ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी घट गए हैं।
बीयू ने इस साल बीएड में प्रवेश के लिए 10 फरवरी से पंजीकरण खोले थे। शासन ने दो बार आवेदन की तिथि बढ़ाई। कुलसचिव विनय कुमार सिंह के मुताबिक इस साल 2,83,046 अभ्यर्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें 2,21,323 अभ्यर्थियों ने फीस जमा की है।
पिछले साल 4.73 लाख अभ्यर्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने के बाद फीस जमा की थी। पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग 2.52 लाख अभ्यर्थी घट गए हैं। ऐसे में प्रदेश के बीएड कॉलेजों में कई सीटें खाली रह सकती हैं। बीएड के अभ्यर्थियों की संख्या घट जाने से परीक्षा केंद्र भी कम हो गए हैं। पिछले साल प्रदेश के सभी 75 जिलों में बीयू ने केंद्र बनाए थे, मगर इस बार 51 जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनेंगे।