शनिवार को 27 सीटों पर होगा मतदान, 58 जिलों में डाले जाएंगे वोट
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधान परिषद Uttar Pradesh MLC election की खाली 36 में से 27 सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा। चुनाव परिणाम 12 अप्रैल को आएगा। इन 36 सीटों में से नौ सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ कोई अन्य प्रत्याशी नहीं है, ऐसे में ये 9 प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाएंगे।
प्रदेश की 58 जिलों में होने वाले इस चुनाव में 27 सीटों पर 95 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला 1.20 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
एमएलसी चुनाव के लिए 739 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्ध सैनिक बलों की 58 कंपनियां तैनात की गई हैं।
सीएम के करीबी भी मैदान में:
गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल Vishal Singh Chanchal सीएम योगी के करीबी हैं और बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर Ex PM Chandrashekhar के पौत्र रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह Ravishankar Singh भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। रविशंकर सिंह को भी सीएम योगी का बेहद करीबी बताया जाता है।
बाहुबली भी दे रहे हैं टक्कर:
विधान परिषद चुनाव में बाहुबली भी मैदान में हैं। वाराणसी में बाहुबली बृजेश सिंह Brijesh Singh की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव लड़ रही हैं। इनके खिलाफ भाजपा से सुदामा पटेल Dr Sudama Patel और सपा से उमेश यादव Umesh Yadav मैदान में हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार एमएलसी चुनाव: एनडीए को 13 व राजद को 6 सीटों पर मिली जीत
इसी तरह जौनपुर से बसपा से एमएलसी रहे बृजेश सिंह प्रिंसू Brijesh Singh Prinsu इस बार भाजपा से प्रत्याशी हैं और इन्हें बाहुबली धनंजय सिंह Dhananjay Singh का समर्थन मिल रहा है। इनके अलावा आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी राकेश यादव के खिलाफ भाजपा ने समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव Ramakant Yadav के पुत्र अरुण यादव को टिकट दिया है। प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी को उतारा है।