सहयोगियों को मिली निराशा, इससे पहले राज्यसभा चुनाव में भी नहीं मिली थी एक भी सीट
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी BJP की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव MLC election के लिए 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सूची में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya , चौधरी भूपेंद्र सिंह, दानिश आजाद अंसारी Danish Azad Ansari , दयाशंकर मित्र दयालु, जेपीएस राठौर JPS Rathore , नरेन्द्र कश्यप, जसवंत सैनी, बनवारी लाल दोहरे, मुकेश शर्मा शामिल हैं। हालांकि राज्यसभा चुनाव की तरह विधान परिषद चुनाव में भी भाजपा के सहयोगियों को निराशा मिली है। भाजपा गठबंधन में अपना दल एस के 12 और निषाद पार्टी के 6 विधायक हैं। इससे पहले राज्यसभा चुनाव में भी सहयोगियों को निराशा हाथ लगी थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद (द्विवार्षिक) चुनाव-2022 हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। आप सभी की विजय हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हो-विजय हो!
सूची में 7 मंत्री शामिल:
भाजपा कीनौ प्रत्याशियों की सूची में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सात मंत्रियों के नाम पहले से ही तय थे। जिसमें केशव प्रसाद के अलावा पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी का परिषद में कार्यकाल खत्म हो रहा है, जबकि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवन्त सिंह सैनी, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी व आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं।
13 सीटों पर होना है चुनाव:
विधान परिषद की 13 सीटें छह जुलाई को रिक्त हो रही हैं। इनमें सर्वाधिक छह सीटें सपा, भाजपा तीन, बसपा तीन और कांग्रेस की एक सीट शामिल है। उत्तर प्रदेश में विधायकों की संख्या के अनुसार भाजपा 9 सीटें आसानी से जीत सकती है। रिक्त हो रही इन सीटों पर 20 जून को चुनाव होना है। प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तिथि 9 जून है।