जल्द ही अन्य संस्थानों द्वारा भी कैम्पस प्लेसमेण्ट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा: पवन सचान, उपनिदेशक
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रदेश में पहली बार किसी डायट DIET द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट Campus Placement का आयोजन किया गया। लखनऊ Lucknow के उपशिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य डॉ.पवन सचान Dr. Pawan Sachan के मार्गदर्शन में एक नया प्रयोग करते हुए संस्थान में देवी संस्थान के सहयोग से कैम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में 85 छात्रों द्वारा पंजीयन कराया गया, जिसमें देवी संस्थान द्वारा 55 प्रशिक्षुओं को साक्षात्कार के प्रथम चरण हेतु शार्टलिस्ट किया गया। अंतिम रूप से साक्षात्कार हेतु कुल 40 छात्र उपस्थित हुए। देवी संस्थान की तरफ से दो सदस्यीय टीम युसरा फातिमा व मेधा द्वारा डायट लखनऊ के सभागार में साक्षात्कार द्वारा लिया गया।
कैम्पस प्लेसमेण्ट ड्राइव को लेकर डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। देवी संस्थान द्वारा यह बताया गया कि इस साक्षात्कार के जरिए संस्थान हेतु शिक्षक अथवा इण्टर्न की हायरिंग फुलटाइम अथवा पार्टटाइम के आधार पर करेंगे।
उपशिक्षा निदेशक डॉ. पवन सचान ने कहा कि आने वाले समय अन्य संस्थानों द्वारा भी कैम्पस प्लेसमेण्ट ड्राइव डायट में आयोजित की जाएगी। जिससे प्रशिक्षुओं को पार्टटाइम अथवा फुलटाइम रोजगार एवं डायट संवर्द्धन में वृद्धि होगी।