यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने शनिवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा Power Minister AK Sharma से मुलाकात के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे थे, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जनपदों में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
मुलाकात के बाद ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा power minister AK Sharma ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने कार्य बहिष्कार को खत्म करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि पिछले चार दिनों से कार्य बहिष्कार की वजह से बिजली आपूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा था। स्थानीय स्तर पर और तकनीकी कारणों से होने वाली गड़बड़ियां समय पर ठीक नहीं हो पा रही थीं। इससे कई जनपदों में बिजली आपूर्ति की स्थिति लड़खड़ा गई थी।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर किए गए कार्य बहिष्कार का असर गोरखपुर, वाराणसी सिद्धार्थनगर, बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर अमेठी, बाराबंकी, सहारनपुर, गाजियाबाद व चित्रकूट समेत कई जिलों में देखा गया। इन जिलों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था से प्रभावित हुई।