योगी सरकार ने नियमों की अनदेखी कर पिछड़ी जातियों के अधिकारों पर कुठाराघात किया है: मनोज यादव
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जातिवार जनगणना कराने और 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती 2019 में आरक्षण घोटाले की जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।
ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से 2021 में होने वाली जनगणना में जाति का कॉलम बनाया जाए, ताकि हर जाति का आंकड़ा मिल सके और रोजगार एवं संसाधन में सबको अपनी आबादी के हिसाब से न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 69000 सहायक अध्यापक भर्ती 2019 के विज्ञापन में उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन सर्विस नियम 1981 के अनुसार सभी वर्गों के आरक्षण को राज्य में लागू कानूनों और प्रावधानों के अनुसार चयन प्रक्रिया किया जाना चाहिये। लेकिन योगी सरकार ने इस भर्ती में नियमों की अनदेखी कर पिछड़ी जातियों के अधिकारों पर कुठाराघात किया है। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि इस मामले को संज्ञान लेते हुए योगी सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पिछड़े समाज के युवाओं के साथ न्याय करें।
मनोज यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर पिछड़े समाज में काफी रोष है। कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पिछड़ों के न्याय के लिए संघर्ष करेगी।