डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राजा भैया, अराधना मिश्रा मोना सहित कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का होगा फैसला
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम 6 बजे समाप्त हो गया। पांचवें चरण में 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की पुत्री अराधना मिश्रा ‘मोना’, राजा भैया, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मंत्री मोती सिंह सहित कई नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
इन जिलों में है मतदान:
प्रयागराज, अयोध्या, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा।
पांचवें चरण में ये वीआईपी नेता लड़ रहे हैं चुनाव:
केशव प्रसाद मौर्या (बीजेपी)- सिराथू
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह
मंत्री नंद गोपाल नंदी
मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना
तनुज पुनिया (कांग्रेस)- जैतपुर
शाइस्ता परवीन (एआईएमआईएम)- प्रयागराज पश्चिम
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (जनसत्ता दल)- कुंडा
संजय सिंह, अमेठी
अनुपमा जायसवाल, बहराइच
पांचवें चरण में 61 सीटों पर वोटिंग