यूपी80 न्यूज़, लखनऊ
यूपी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने अवैतनिक अवकाश के सहारे नौकरी चला रहे 270 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने के आदेश जारी किए है।
ये शिक्षामित्र अलग- अलग जिलों में तैनात हैं, जो स्कूल न जाकर दूसरे कामों में संलिप्त हैं। महानिदेशक कंचन वर्मा ने जांच कराई। उन्होंने लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर-खीरी एवं रायबरेली में तैनात 270 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिया कि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे शिक्षामित्रों को तत्काल चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी की जाए। शिकायत की पुष्टि होने पर 15 दिनों के अंदर उनकी संविदा समाप्ति की कार्यवाही की जाए।

