इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे यूपी सरकार: सीबीआई
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
यदि मात्र एक संदेश के व्हाट्सऐप ग्रुप में फॉरवर्ड करने से उत्तर प्रदेश सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल को नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है तो फिर उसी राज्य में एक दुष्कर्म बेटी को न्याय दिलाने में लापरवाही बरते जाने पर एक आईएएस और दो आईपीएस महिला अधिकारियों के खिलाफ क्या सजा हो सकती है? इसका फैसला हुक्मरानों को करना है।
हम बात कर रहे हैं उन्नाव रेप कांड मामले की। सीबीआई ने उन्नाव रेप कांड में आरोप सिद्ध होने पर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जेल भेज दिया था और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का भी खुलासा किया था। अब तस्वीर साफ हो रही है। सीबीआई के मुताबिक इस मामले में तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि व अपर पुलिस अधीक्षक रहे अष्टभुजा प्रसाद सिंह की ओर से लापरवाही बरती गई। इस मामले में सीबीआई ने सरकार से इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अमर सिंह पटेल की बर्खास्तगी मामले में पनुर्विचार करें सीएम: अपना दल (एस)
हापुड़ की डीएम हैं अदिति सिंह:
वर्ष 2009 बैच की आईएएस अदिति सिंह फिलहाल हापुड़ की डीएम हैं। वह 24 जनवरी 2017 से 26 अक्टूबर 2017 तक उन्नाव की डीएम रहीं। इसी दौरान युवती ने विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
आईपीएस पुष्पांजलि सिंह:
वर्ष 2006 बैच की आईपीएस पुष्पांजलि सिंह 27 अक्टूबर 2017 से 30 अप्रैल 2018 तक उन्नाव की एसपी रहीं। फिलहाल रेलवे गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक हैं। पिछले 1 जुलाई को उन्हें डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिला है।
आईपीएस नेहा पांडेय:
वर्ष 2009 बैच की आईपीएस हैं नेहा पांडेय। नेह 2 फरवरी 2016 से 26 अक्टूबर 2017 तक उन्नाव की एसपी रहीं। फिलहाल आईबी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online देश में आत्महत्या करने वाला हर चौथा व्यक्ति दिहाड़ी मजदूर
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (एनयूजे-इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी कहते हैं-
बलात्कार के मामले में जब नरमी और लापरवाही की दोषी तीनों वरिष्ठ अधिकारी महिलाएँ हैं… अब किससे उम्मीद करे कोई पीड़ित ? कहां न्याय के लिये जाय कोई महिला?
युवा सामाजिक चिंतक अजय कुशवाहा कहते हैं-
अमर सिंह पटेल ने सच बोलकर सरकार के जातिवाद को उजागर किया तो बर्खास्त हो गए। उन्नाव में तैनात रही अदिति सिंह, पुष्पांजलि सिंह, नेहा पांडेय, अष्ठभुजा सिंह ने कुलदीप सिंह मामले में पक्षपात किया, लापरवाही बरती, वे अपने पद पर बने हुए हैं। यूपी में मनुवाद का इससे बड़ा उदाहरण क्या चाहिए ?
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन की वजह से एक तिहाई परिवार को कई बार पूरा दिन भूखा रहना पड़ा