निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा का आदेश के बावजूद उन्हें अमल नहीं हुआ: अनुप्रिया पटेल
नई दिल्ली, 6 दिसंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को लोकसभा में उन्नाव मामले की घोर निंदा करते हुए कहा कि उन्नाव का मामला बहुत ही घृणित, अतिसंवेदनशील और अमानवीय है। श्रीमती पटेल ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरा सिस्टम फेल हुआ है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी राजनैतिक दलों से राजनीति से ऊपर उठकर एकसाथ एक प्लेटफॉर्म पर आने का आग्रह किया और इस गंभीर समस्या के निदान के लिए एक ठोस कदम उठाने की अपील की, ताकि लोगों को समय से और त्वरित न्याय मिले और अपराधियों में सिस्टम के प्रति खौफ पैदा हो।
अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि अभी हैदराबाद की महिला चिकित्सक का मामला शांत भी नहीं हुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बर्बर तरीके से एक बेटी को घसीट कर गांव के बाहर जलाने का मामला प्रकाश में आ गया।
यह भी पढ़िए: जनरल से ज्यादा ओबीसी का कट ऑफ, ये कैसा आरक्षण है?
सिस्टम का खौफ नहीं:
श्रीमती पटेल ने कहा कि देश के कोने-कोने में बलात्कारी बैठे हुए हैं, उन्हें सिस्टम का खौफ नहीं है। इसके लिए पूरा सिस्टम जिम्मेदार है। यह केवल उत्तर प्रदेश और तेलंगाना का मामला नहीं है। बल्कि पूरे देश का मामला है। निर्भया मामले में दोषियों को फांसी की सजा का आदेश हो चुका है, लेकिन अभी तक उस पर अमल नहीं किया गया।
यह भी पढ़िए: तेलंगाना की घटना से पूरा देश शर्मसार, दोषियों को सख्त सजा मिले: अनुप्रिया पटेल
फांसी पर लटका कर नजीर पेश करें:
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपराधियों को हम फांसी के फंदे पर लटका कर नजीर पेश करें, अन्यथा लोगों में सिस्टम का खौफ पैदा नहीं हो सकेगा।