यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
बलिया Ballia जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार रेलवे पुल Turtipar Railway Bridge से शनिवार को मां-बेटी Mother-daughter ने घाघरा नदी Ghaghra river में छलांग लगा दी। हालांकि आसपास मौजूद नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों महिलाओं को बचा लिया। नाविकों की इस बहादुरी की क्षेत्र में चर्चा हो रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने मां-बेटी से पूछताछ कर घटनास्थल पर पहुंचे उनके परिजनों को सौंप दिया।
बलिया जनपद के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ,एक गांव निवासी अजय वर्मा की पत्नी तारा देवी व पुत्री अन्नू (23 वर्ष) किसी बात से नाराज होकर शनिवार को अपने घर से निकल गईं। सिकन्दरपुर से सुबह दोनों महिलाएं सरयू नदी (घाघरा नदी) पर बने तुर्तीपार रेलवे पुल पर जा पहुंची। और खुदकुशी की नियत से मां -बेटी तुर्तीपार पुल से घाघरा नदी में छलांग लगा दी। परन्तु कहावत है कि ‘जाको राखे सांइया, मार सके ना कोय।‘ यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब उन्हें नदी में कूदा देख आसपास के नाविक उन्हें बचाने में अपनी जान की बाजी लगा दिए। नाविकों ने इस दौरान उफनती नदी में अदम्य साहस का परिचय देते हुए मां बेटी को डूबने से बचा लिया। उन्होंने दोनों महिलाओं को अपनी नाव पर बिठाकर नदी के बाहर लाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटी से पूछताछ के बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे महिला के पति अजय वर्मा से बातचीत के बाद लिखा-पढ़ी कर पुलिस ने उक्त मां बेटी को उनके हवाले कर दिया।