यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपने सीनियर अधिकारियों से प्रताड़ित एक जेई लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन के पास पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा किया। जेई के टंकी पर चढ़ने से आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। थोड़ी देर में पुलिस और फायर बिग्रेड के लोग उपस्थित हो गए। पुलिस कर्मी उसे समझाने में लगे रहे। वो चींखता-चिल्लाता रहा। हंगामा करता रहा। किसी तरह समझा-बुझाकर उसे नीचे उतारा गया।

लखनऊ में चारबाग बस स्टेशन के पास बनी पानी टंकी पर रविवार को सुबह एक व्यक्ति चढ़कर चिल्लाने लगा। स्टेशन पर मौजूद कर्मियों के साथ यात्री जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से युवक को नीचे उतारा गया। टंकी पर चढ़ने वाले जेई की पहचान नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग जल शक्ति मऊ में तैनात जेई अभय सिंह राजपूत के तौर पर हुई। जेई ने अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप मढ़ा। जेई आजमगढ़ का रहने वाला है।
